बुधवार, 24 जनवरी 2018

हृदय में आज सून्यता क्यों है

था मधुर गीत का कलरव अखंड
हृदय में आज सून्यता क्यों है
था नेह सलिल का सागर अनंत
हृदय में घोर दैन्यता क्यों है

था सदद्भाव मान का क्षितिज सुनहरा
मानस में बसी वन्यता क्यों है -
थी रक्षार्थ मूल्यों को अर्पित स्वांसे
जीवन में संस्कार हीनता क्यों है -

विप्लव तमस में पथ प्रकाश
असमर्थ पगों को गंतव्य मिला
था प्रेम का वाचक मानव मन
खंडित आश विषमता क्यों है -

था लाड़ दुलार का समर्थ भाव
सज्जित उपवन किसलय प्रसून
मानवता के उच्च शिखर में
आज असीम  निम्नता क्यों है 

उदय वीर सिंह 




कोई टिप्पणी नहीं: