शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

बैसाखी के आँचल से अनमोल सदाएँ सुना रहा ...

बैसाखी के आँचल से अनमोल सदाएँ सुना रहा ... 
***
अप्रतिम त्याग वलिदान संकल्प युगनिर्माण का दिवस बैसाखी -
तिथि 13 अप्रैल 1699 स्थान आनंदपुर साहिब पंजाब दसवें गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की जाती है । सिक्ख संगत समस्त भारतीय प्रायदीप से अपनी अविस्मरणीय सहभागिता  प्रस्तुत करती है। युग इतिहास में तन मन धन अर्पण की पराकाष्ठा बनती है बैसाखी । आर्थिक सामाजिक भौगोलिक ही नहीं आध्यात्मिक स्थिति में आमूल चूल परिवर्तन होता है जिसकी कल्पना मुगल ही नहीं वैदिक कालखंडों में संभव नहीं थी ।स्मरणीय हो  उस समय- काल में दूर संचार, आवागमन, शिक्षा लगभग सुसुप्तावस्था में थी । लोक जागरण का  कार्य कितना दुरूह रहा होगा ।आनंदपुर साहिब का सिक्ख समागम दसवें गुरु की सामाजिक धार्मिक राजनैतिक जागरण प्रेरणा पारलौकिक संस्थापना का हस्ताक्षर बनता है । बिखरा हुआ समाज विपन्नता का समाज, क्रिसकाय  बीमार ,निराश भयातुर समाज ,,द्वेष भेदभाव अन्याय की बेड़ियों में जकड़ा हुआ  उपेक्षा दलन,प्रतिबंधों का  मारा भारतीय  जनमानस गुरु गोबिन्द सिंह की ओट ले अपनी मुक्ति का संखनाद करता है । अतुलनीय संवेदी घटना, अविस्मरणीय तिथि अकल्पनीय दर्शन अवर्णनीय  त्याग अकथनीय संकल्प शौर्य का प्रस्फुटिकरण आकार लेता है । परिणाम स्वरूप बैसाखी साक्ष्य बनती है हमारे उद्धार व उन्नत स्वरूप का ..... । 
    लोकशाही लोकमत लोकाभिव्यक्ति को स्थान मिलता है उनका शुभागमन का कृतज्ञता के साथ  हृदय से स्वागतम  होता है । पंचप्यारों का दर्शन हमारे भारतीय जनमानस का अटूट अभिन्न अंग बनता है । भारतीय इतिहास में नवीन परंपरा का उनवान होता है " आपे गुरु -चेला "  "गुरु ही शिष्य ,शिष्य ही गुरु "जिसकी कल्पना संभव नहीं थी हमारे भारतीय जनमानस में चरितार्थ हुई ।आदर्शों अनुशीलन और अनुषंषाओं से निर्देशित हो अकथ वलिदानों  संघर्षों प्रायसो से भारतीय समाज वेदना आतंक और परतंत्रता से मुक्ति पाता है ।
खालसा के बाद का जीवन -
   देश क्या है ? देश का अर्थ क्या है ? परिभाषित होता है । धर्म क्या है ? धर्म की परिभाषा क्या है ? लोक मानस में स्थापित होती है । पूर्व की जड़ता, अंधता वैमनस्यता खोखले अहंकार आत्म मुग्धता की जगह खालसा  का विचार संचारित होता है । टूट जाते हैं  सारे बंध बेड़ियाँ शृंखलाएँ मिट जाते हैं सारे भेद अलोप हो जाती है वर्णता तथाकथित उच्चता ,शेष्ठता, शुद्धता ,खालसा की प्रचंड अग्नि में तपकर अशेष  देदीप्यमान मनुष्यता रह जाती है । गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज स्पष्ट करते हैं - " मानुख की जात सब एकै पछानिबों "
आतंक और आतताईयों के समूल नाश की प्रवृत्ति विकसित होती है  मूल्य और संस्कारों  को प्रमुखता मिलती है देश और धर्म की वलि वेदी पर आत्मोत्सर्ग की अटल भावना प्रस्फुटित होती है जो कालांतर में भारतीय इतिहास को हर सदी में गौर्वान्वित करती रही है । 
समाज की विषमताओं का संग्यान प्रमुखता से लिया जाता है अंधकूपता अतार्किकता ,अंधविस्वास का नकारा जाना खालसा के बाद के जीवन की प्रमुख घाटना है जिसे सार्थक अर्थों में जनमानस स्वीकार करता है । सरल सुबोध सात्विक जीवन शैली का उन्नयन ध्येय बनता है । ईश्वर की सत्ता और एकरूपता का दर्शन निःसन्देह बली होता जाता है । गुरु रूप परमात्मा का अभियोजक जीवन सन्मार्ग का प्रेरक बनता जाता है । परमात्मा से जोड़ने का अप्रतिम पथ गुरु होता है । 
ज्ञान विज्ञान और साहित्य के क्षेत्र में परिवर्तन और नवीनता स्थान लेती है समय कालानुसार निज संकल्प पर अडिग हो मानवता के कल्याणार्थ आत्मत्सर्ग का बीज सदैव संचित रहता है । लोभ  भय कदाचार असभ्यता से मुक्ति संशय का विस्थापन एक सिक्ख का आचरण बनाता है । गुरु गोबिन्द सिंह जी कहते हैं -
" मुझे सिक्ख नहीं उसकी रहत [ अनुशासन ,मर्यादा ] प्यारी है "। 
   खालसा के श्रीमुख से तौहीद की आवाज बुलंद होती है चुनौतियों  को अवसर बनाना एकता का अटल अनमोल अनवरत संघर्ष विजय तक  कायम रखना सत्कर्मों से विमुख न होना खालसा का प्रथम अदध्याय बना । आद्यतन अनवरत साथ है । 
    खालसा के विरोध में भी स्वर कम नहीं थे ,जड़ता अमानवीय धर्मांधता के पोषक आतंकी आतताईयों के समर्थक रहे समाज परिवर्तन के घोर विरोधी विदेशियों का सिंचन करते रहे गुरु सिकखी का धूर वैचारिक  विरोध ही नहीं अनेक साक्ष्य तिथियों में रनभूमि में भी सशरीर उपष्ठित हो युद्ध भी किए । पर खालसा का नारा और परचम बुलंद रहा, राष्ट्र और संस्कृति महफूज रहे । 
      कालांतर की हर सदी में खालसा अपने अप्रतिम  रूप में आदर्श बन कर अपनी अलग पहचान छोड़ता गया प्यार स्नेह सहयोग देता रहा और पाता भी रहा , न सिर्फ भारत भूमि बल्कि समस्त विश्व में वह अग्रणी पहचान के समर्थ स्वरूप है । उसके आदर्श ,प्रतिमान, उसके कर्म ,स्वरूप ,दर्शन मानव मात्र को आकर्षित ही नहीं सद्भाव व सन्मार्ग हित प्रेरित करते हैं  । 
     अपने प्रेम त्याग वलिदान आदर्शों संकल्पों की अकूत अखंड पूंजी लिए खालसा जीवन के समस्त अर्थों में स्पष्ट व अतुलनीय है । पोषित है गुरुओं की दात से मानव मात्र की संवेदना बनकर । 
खालसा मेरो रूप है खास ।खलसे मैं करूँ निवास -गुरु गोबिन्द सिंह जी । 
उदय वीर सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं: