बुधवार, 22 मार्च 2017

सवेरा सो गया जैसे -

बहुत ही लंबी हो गई रात
सवेरा सो गया जैसे -
गया था कहकर आने को 
रास्ता खो गया जैसे -
जले चिराग बुझने को 
किसी का हो गया जैसे -
हो गई पीर बरगद सी 
वेदना बो गया जैसे -
दिशाएँ हैं वहीं अटल अभी 
सूरज  बदल गया जैसे -

उदय वीर सिंह 


कोई टिप्पणी नहीं: