बुधवार, 6 जनवरी 2016

वो पल नहीं आए

वो पल नहीं आए -
उनकी पेशानियों पर  बल नहीं आए
जिसकी प्रतीक्षा थी वो कल नहीं आए,
दरख्त सूख रहे दरकार थी पानी  की
कागजी डालों पर फूल फल नहीं आए -
***
कीचड़ से भर गई झील सड़ांध आती है 
मधुप तो आ गए, पर कमल नहीं आए ,
हँसेगा जीवन खुशी का सावन बरसेगा 
ऋतु पावस आई , पर बादल नहीं आए -
***
जय घोष में दब गयी वेदन भरी चीखें 
बचाने लाज अबला की मोहन नहीं आए 
लिखा जाएगा भाग्य अभिशप्तों का  भी 
बीते युग पर कभी वो पल नहीं आए -

उदय वीर सिंह 






कोई टिप्पणी नहीं: