मंगलवार, 6 अक्तूबर 2015

दस मेरा वतन कहाँ है -

हम हुए पराए अपने आँगन
दस मेरा वतन कहाँ है -

हम विकल हुए अपनी धरती पर
दस मेरा चमन कहाँ है -

सुख दुख लेकर उडी पतंगें
दस मेरा गगन कहाँ है -

गंध बारूदी हर दिशा घुली है 
दस शीतल पवन कहाँ है -

वारे  पूत पिता तरुणी काया
दस वो सोणा वतन  कहाँ है

उदय वीर सिंह





1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति बहुत ही अच्छा लिखा आपने .बहुत ही सुन्दर रचना.बहुत बधाई आपको . कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |

http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/
http://mmsaxena69.blogspot.in/