मंगलवार, 21 अगस्त 2012

बिरवा हूँ



मेरा रोपा
हुआ ,नन्हा सा,
अविकसित ,
स्वरुप
लिए अपार संभावनाएं ,
छिपाए सुखद आँचल ,
ठंढी छाँव ,
फल ,प्राण- वायु ,संवेदना ..../
बैठ कर इसकी गोंद में
कल,
लिखेंगे अपने अतीत ,गीत
बुनेंगे सपने ....
मीत के ,प्रीत के
सुनेगा ,सुनायेगा ,दास्तान .....
ये इतना बड़ा हो जायेगा ,
हम भी .....
फिर भी इसकी छाँव पाएंगे /
हम नहीं होंगे
यह रहेगा ,साक्षी बन कर ,
दास्तान बनकर ..
कहेगा ....
मैं बिरवा  हूँ
अतीत का ,
बृक्ष  ,
वर्तमान का.....

                    उदय वीर सिंह  

10 टिप्‍पणियां:

सदा ने कहा…

मैं बिरवा हूँ
अतीत का ,
बृक्ष ,
वर्तमान का.....
अनुपम भाव ...

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

अतीत ही बर्तमान में साक्षी बनकर दास्तान् कहेगा,
लाजबाब अभिव्यक्ति,,,,,बधाई उदय जी,,,,,

RECENT POST ...: जिला अनुपपुर अपना,,,

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

अतीत बना वर्तमान, भविष्य छिपाये भी बैठा है वर्तमान..

मनोज कुमार ने कहा…

ज़िन्दगी इसी तरह चलती रहती है। एक नज़ुक अहसास को क़ैद किया है आपने इस रचना में।

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ !

virendra sharma ने कहा…

बैठ कर इसकी गोंद में
कल,
लिखेंगे अपने अतीत ,गीत
बुनेंगे सपने ....
मीत के ,प्रीत के.-वृक्ष का मानवीकरण करती बहुत सशक्त रचना ....उदय वीर जी "गोंद".को गोद कर लें ,इतनी सुन्दर रचना में वर्तनी की अशुद्धि खटकती है ......कृपया यहाँ भी पधारें -
ram ram bhai
बुधवार, 22 अगस्त 2012
रीढ़ वाला आदमी कहलाइए बिना रीढ़ का नेशनल रोबोट नहीं .
What Puts The Ache In Headache?

अजय कुमार ने कहा…

achchhe bhaav

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

मैं बिरवा हूँ
अतीत का ,
बृक्ष ,
वर्तमान का.....

बहुत कोमलता के साथ बहुत गंभीर रचना ....

Rajesh Kumari ने कहा…

मैं बिरवा हूँ
अतीत का ,
बृक्ष ,
वर्तमान का.....
अनुपम भाव ...
बहुत सुन्दर पंक्तियाँ

RITU BANSAL ने कहा…

वाह .!!!.वृक्ष हों या भावी पीढ़ी ..सही तरह से रोपी जाए तो निश्चय ही एक सुदृढ़ भविष्य का निर्माण करती है ..